राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.


रब सागर से पानी-सरकारी नौकरी, पढ़ें राजस्थान में BJP के बड़े वादे राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. ADVERTISEMENT Assembly Elections 2018 रत कुमार [Edited By: मोहित ग्रोवर] जयपुर , 27 November 2018 अरब सागर से पानी-सरकारी नौकरी, पढ़ें राजस्थान में BJP के बड़े वादे BJP अध्यक्ष अमित शाह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा. इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया.


<div id="SC_TBlock_615872" class="SC_TBlock">loading...</div>
<script type="text/javascript">
  (sc_adv_out = window.sc_adv_out || []).push({
    id : "615872",
    domain : "n.ads3-adnow.com"
  });
</script>
<script type="text/javascript" src="//st-n.ads3-adnow.com/js/a.js"></script>

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को कई बड़े वादे किए और पिछले पांच साल में किए गए अपने कामों को गिनाया. बीजेपी ने युवाओं, किसान, बेरोजगारी से जुड़े कई बड़े वादे अपने मेनिफेस्टों में किए हैं. पढ़ें बड़े वादे... 1. 250 करोड़ का किसानों के लिए ग्रामीण स्टार्टअप फंड 2. किसानों के लिए ऋण राहत आयोग 3. 6100 करोड़ से जवाई बांध में पानी 4. सभी जिलों में योग केंद्र की स्थापना 5. शिक्षित बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता 6. हर साल 30000 सरकारी नौकरियां 7. 50 लाख रोजगार के मौके 8. अरब सागर से पानी लाएंगे 9. सभी जिलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से जोड़ेंगे 10. भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा 11. घुमंतू जाति बोर्ड का गठन होगा 12. सभी जिला मुख्यालयों को 108 एम्बुलेंस से जोड़ा जाएगा. वसुंधरा ने गिनवाईं उपलब्धियां घोषणापत्र जारी करने से पहले वसुंधरा राजे ने अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि हमने पिछले घोषणापत्र में 665 वादे किए थे, जिनमें से 630 वादे पूरे किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमने राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले, लड़कियों को स्कूटी भी बांटी गई. उन्होंने कहा कि जहां पर पीने का पानी भी नहीं था, हमने वहां पर भी पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है. वसुंधरा बोलीं कि उनकी सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया. वसुंधरा बोलीं कि टिकट बांटने में भी हम कांग्रेस से आगे थे और अब घोषणा पत्र जारी करने में भी हम कांग्रेस से आगे हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कपिल शर्मा की कड़वा सच आया सामने, इस लड़की के साथ 24 घंटे मौज मस्ती में कर रहे हैं करियर बर्बाद

देखिए RSS की एक महिला संध्या फड़के ने कैसे WWE के पहलवान को मारा देखे वीडियो