संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंदसौर को लेकर एजेंडा चला रहे है राष्ट्रवादी, बलात्कार का कोई धर्म नहीं होता : राजदीप सरदेसाई

चित्र
मंदसौर को लेकर एजेंडा चला रहे है राष्ट्रवादी, बलात्कार का कोई धर्म नहीं होता : राजदीप सरदेसाई June 30, 2018 smkhabar जिहाद बलात्कार का कोई धर्म नहीं होता : राजदीप सरदेसाई मंदसौर रेप काण्ड  पर मीडिया ने मिटटी डालने की कोशिश करी, पर ये तो देश का सोशल मीडिया है जिसने देश के सामने इस मामले को सामने रखा, और अब राजदीप सरदेसाई जैसे लोग राष्ट्रवादियों पर ही भड़क रहे है पहले राजदीप सरदेसाई जैसे लोगों ने कोशिश करी की ये मामला देश के सामने आये ही न, पर जब सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादियों ने इसे उठाया और मोहम्मद इरफ़ान के लिए फांसी की मांग की जाने लगी तो राष्ट्रवादियों पर ही राजदीप सरदेसाई भड़क गए राजदीप का कहना है की मंदसौर के मामले पर देश के राष्ट्रवादी, मुसलमानों को बदनाम कर रहे है इस मामले को राष्ट्रवादी धार्मिक रूप दे रहे है, राजदीप का कहना है की बलात्कारी का कोई धर्म नहीं होता ये वही राजदीप सरदेसाई है जो अपनी पूरी बिरादरी के साथ कठुवा मामले पर हिन्दुओ और मंदिर के खिलाफ जहर पूरी दुनिया में फैला रहे थे, अब मंदसौर के दरिन्दे मोहम्मद इरफ़ान के लिए लोगों ने फांसी की मांग तेज कर दी, और म

मंदसौर: हैवानियत की शिकार मासूम की तडप - 'ठीक कर दो या मार दो'

चित्र
Click this link and like fb page to find more news https://www.facebook.com/shivamadavamauli/ मंदसौर: हैवानियत की शिकार मासूम की तड़प- 'ठीक कर दो या मार दो' 30 June 2018 1 / 12 मध्य प्रदेश के मंदसौर में हैवानियत की शिकार सात साल की मासूम अभी भी इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई थी, जिसके चलते बच्ची इस कदर दर्द और सदमे में है कि होश में आने पर उसने अपनी मां से कहा 'मां मुझे ठीक कर दो या मार डालो'. 2 / 12 बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों का कहना है कि जख्म भरने में और बच्ची को ठीक होने में अभी 15 से 20 दिन लग जाएंगे. बच्ची की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में तैनात किए गए हैं, हालांकि बच्ची पल भर के लिए भी मां को नहीं छोड़ रही. 3 / 12 बच्ची इस कदर सहमी हुई है कि कोई डॉक्टर या नर्स इंजेक्शन भी लगाए या उसे छुए भी तो वह दर्द से कराह उठती है. बता दें कि बच्ची जब हॉस्पिटल लाई गई, उस समय उसकी हालत इतनी खराब थी कि